उत्तरकाशी: श्री आदर्श राम लीला समिति के तत्वावधान में बड़कोट नगर में आयोजित रामलीला मंचन का भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ समापन हो गया। सोमवार को नगर में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान सहित सभी पात्रों की भव्य झांकी निकालकर श्री राम का राजतिलक किया गया। जिसके बाद राम लीला कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।बीते 14 सालों से चली आ रही रामलीला मंचन के अंतिम साल के अंतिम दिन सभी पात्र धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल त्रिवेणी संगम गंगानी पहुंचे, जहां से श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान सहित सभी पात्रों की झांकी निकाल कर बड़कोट नगर क्षेत्र पहुंचे। नगर के मुख्य मार्गों में निकली सुंदर झांकी में भक्तों ने भगवान राम के दर्शन किए। 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटने की खुशी में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता का भव्य स्वागत किया हुआ। झांकी के रामलीला मंच पहुंचने के बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राजतिलक किया गया। राज तिलक के बाद रामलीला कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया तथा सभी दर्शकों ने भंडारे में प्रसाद व भोजन ग्रहण किया।