Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 8:00 am IST


रेडक्रॉस सोसायटी ने कंबल वितरण अभियान को किया तेज


बागेश्वर: जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घाटी वाले क्षेत्र में कोहरा तो ऊंचाई वाले में पाला पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद रेडक्रॉस सोसायटी ने कंबल वितरण अभियान को तेज कर दिया है। सोसायटी ने रविवार को तीन गांवों में 30 जरुरतमंद परिवारों को कंबल उपलब्ध कराए। रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने कपकोट तहसील के लीली, गैनाड़ और डौ गांव में जाकर जरुरतमंदों को कंबल बांटे। चैयरमैन जगाती ने कहा कि ठंड की शुरुआत से लगातार सोसायटी कंबल वितरण कर रही है। अब तक जिले के ढाई सौ जरुरतमंद परिवारों को कंबल और हाईजीन किट बांट चुकी है।