Read in App


• Wed, 20 Dec 2023 4:11 pm IST


तहसील दिवस पर एसडीएम ने सुनी जनता की समस्याएं


रुद्रप्रयाग : तहसील दिवस में एसडीएम आशीष घिल्डियाल ने समस्याएं सुनीं। इस दौरान अधिकांश ग्रामीणों ने सड़कों के निर्माण की मांग की। इस पर एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि फरियादी विश्वास के साथ अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है। इसलिए विभागीय अधिकारी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनें और निस्तारित करते हुए एक प्रति कार्यालय को भी दें। इस दौरान गंदे पानी की आपूर्ति समेत 22 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें से 10 का निस्तारण किया गया।तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सकलानी ने मयाली बाजारों में बंदरों के उत्पात से आमजन के परेशान होने और गोर्ती गांव के शांति लाल ने कुरमगा-गोर्ती पेयजल योजना से गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत की। जबकि धरियांज के उमेद सिंह रौथाण ने गुप्तकाशी-मयाली मार्ग को गांव से जोड़ने की मांग की। पालाकुराली गांव के वयोवृद्ध डाॅ. गुलाब सिंह राणा ने जीआईसी गोर्ती में शिक्षकों की तैनाती, पैदल मार्ग की मरम्मत, ग्राम पंचायत ललूड़ी की ग्राम प्रधान शीला भंडारी ने ललूडी से जखोली मुख्यालय तक मुख्य पैदल मार्ग का निर्माण जिला योजना में कराने और ठलधार नामी तोक में पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण आदि की मांग की। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. विमल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी हिमांशु बडोला आदि अधिकारी मौजूद थे।