चीन के जासूसी गुब्बारा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दावा किया गया है कि, अमेरिका ही नहीं, बल्कि भारत में भी चीन ने अपने जासूसी गुब्बारे भेजे थे।
बताया जा रहा है कि, चीन ने ये हरकत तब की जब भारतीय सेना के तीनों विंग एक साथ मिलिट्री ड्रिल कर रहे थे। वहीं अब इसको लेकर कई तरह के दावे भी शुरू हो गए हैं। उधर, शनिवार को अमेरिका ने फाइटर जेट F-22 की मदद से दक्षिण कैरोलिना के तट पर गुब्बारे को मार गिराया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था।
इतना ही नहीं अमेरिका के डिफेंस एक्सपर्ट एचआई सटन के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, दिसंबर-2021 से जनवरी 2022 के बीच चीन के जासूसी गुब्बारे ने भारत के सैन्य बेस की जासूसी की थी। इस दौरान चीन के जासूसी गुब्बारे ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के ऊपर से उड़ान भरी थी। उस दौरान सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी।