Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 7:30 am IST

मनोरंजन

Yami Gautam Birthday: आईएएस बनना चाहती थीं यामी, लेकिन किस्मत ने एक्ट्रेस बना दिया


यामी गौतम फिल्म जगत की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने बेहद कम समय में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक सफर तय किया और कामयाबी की बुलंदियों को छुआ। यामी का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं। बचपन से हीआईएएस बनने का सपना देख रहीं यामी कब एक्ट्रेस बन गई उन्हें पता ही नहीं चला। 
यामी गौतम महज 20 साल की उम्र में अपना शहर छोड़ कर मुंबई पहुंच गईं। यहां पर उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'चांद के पार चलो' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों में अपने हुनर का लोहा मनवाया। इसके बाद यामी ने साल 2009 में मलायलम फिल्म 'उल्लास उत्साह' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और यहां से जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया। 
यामी ने साल 2012 में आई फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल में नजर आईं। इस फिल्म में वह एक बंगाली लड़की की भूमिका में थी। इसके बाद उन्होंने  हिंदी, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मराठी भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें एक नूर ,गौरवम ,युद्धम, एक्शन जैक्शन, बदलापुर, काबिल, सरकार 3 ,उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला शामिल हैं। यामी गौतम फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुडी बातें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।