महिला उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाने एवम महिलाओं की समस्याओं को हल करने के लिए सदैव तत्पर " महिला सुरक्षा फाउंडेशन ऑफ इंडिया " ने 'प्यारी पहाड़न' की संस्थापक प्रीति मंदोलिया से मुलाकात की एवम अपना पूर्ण समर्थन प्रदान किया ।
देहरादून के कारगी चौक स्थित इस रेस्टोरेंट के नाम पर कुछ व्यक्तियों ने आपत्ति जताई थी ।
रेस्टोरेंट स्वामिनी के अनुसार उनके प्रतिष्ठान के नाम में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है ।
श्रीमती सरिता गिरी, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ,महिला सुरक्षा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अनुसार अगर किसी को कोई आपत्ति हो भी तो शांतिपूर्वक तरीके से बात करे, न कि हंगामा करे । उन्होंने फाउंडेशन की ओर से प्रीति को आश्वासन दिया कि वे सदैव उनके साथ हैं और अगर जरूरत पड़ी तो आगे किसी भी कार्यवाही में साथ दिया जाएगा ।
फाउंडेशन की स्टेट प्रेसिडेंट प्रतिभा सारस्वत ने इस घटना का स्वयं संज्ञान लिया और अपने पदाधिकारियों को प्रीति से मिलने भेजा जिनमें सरिता गिरी स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, बलविंदर कौर स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, राजबीरी शर्मा स्टेट कोऑर्डिनेटर, उषा शर्मा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ऑफ देहरादून , प्रेरणा अरोड़ा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर देहरादून शामिल थीं ।