Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 11:37 am IST


मसूरी के गुलदार की धमक, दहशत में लोग


मसूरी के कुलड़ी सराय इलाके में गुलदार के देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने हल्ला कर झाड़ियों में छुपे गुलदार को भगाने का प्रयास किया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन बीट अधिकारी डीएस नेगी ने बताया कि काफी देर बाद भी जब गुलदार का कुछ पता नहीं चला तो टीम वापस लौट गई। लेकिन स्थानीय लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है।