Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 4:32 pm IST


कहीं पीने के पानी का संकट, कहीं पेयजल से हो रही सिंचाई


बागेश्वर-नगरपालिका क्षेत्र में गर्मी आते ही पेयजल संकट गहराने लगा है। अधूरी योजनाओं, जर्जर पाइप लाइनों और क्षमता से कम पानी की उपलब्धता के अलावा सिंचाई के लिए नलों से मोटर लगाकर पानी जुटाना भी पेयजल किल्लत का कारण बनता जा रहा है। उपभोक्ताओं ने विभाग से पेयजल संकट के निदान के लिए ठोस उपाय करने की मांग की है।