महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली इलाके में 15 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की खबर सामने आ रही है । आपको बता दें, कि इस मामले में अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।कुल 30 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपी पीड़िता के मित्र बताए गए हैं। मनपाडा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है।