कॉल यह भीषण संक्रमण के बीच हुआ महाकुंभ 2021 सकुशल संपन्न हो गया है । आज 30 अप्रैल को कुंभ मेले की सरकारी अवधि भी बीत गई इस बीच प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था में लगे अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी यहां से कार्यमुक्त कर दिए गए हैं ।
मेले के अंतिम दिन मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कुंभ मेले के संबंध में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिस तरह की चुनौतियां थी उस दृष्टि से कुंभ मेला बेहद कुशलता से संपन्न हुआ। इस दौरान करीब 90 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई । उन्होंने कहा कि पहले दो से तीन करोड़ के बीच में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए तैयारी की गई थी लेकिन जैसे-जैसे कुंभ नजदीक आता गया कोरोना का प्रभाव भी बढ़ता चला गया । ऐसे में व्यवस्थाओं को सीमित किया गया मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि दुर्घटनाओं के लिहाज से यह मेला काफी सकुशल बीता ।
उन्होंने बताया कि इस पूरे मेले में एक भी पुलिसकर्मी को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने या पुलिस की गरिमा के विपरीत कोई कृत्य करने पर सजा देने अथवा कारण बताओ नोटिस जारी करने का एक भी मामला सामने नहीं आया । जो अपने आप में रिकॉर्ड है उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन की दृष्टि से पुलिस ने नया रिकॉर्ड बनाया है करीब ₹600000000 पुलिस को मिला था मितव्ययिता बरतते हुए केवल लगभग ₹130000000 ही खर्च हुआ।
बाकी शासन को वापस कर दिया गया उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले स्नान के दौरान 23 चुनौतियां पुलिस के सामने आई थी ।जब दो अखाड़े स्नान करने जाते समय आमने-सामने आने की संभावना बन गई थी लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस स्थिति को संभाला । मनसा देवी के पास भगदड़ मचने की भी संभावना बन गई थी इस स्थिति को भी संभाला गया। उन्होंने बताया कि हष्ट पुष्ट भिखारियों को इस मेले में पुलिस की ओर से शानदार तोहफा प्रदान किया गया ।
इनमें से जो काबिल भिखारी थे उन्हें पुलिस के भोजनालय में भोजन बनाने के लिए रखा गया । प्रशिक्षण देकर उन्हें सैफ बनाया गया अब कुंभ मेला बीत गया है ऐसे में इन में शामिल कुछ भिखारियों को अच्छी जगह रोजगार दिलाने के लिए पुलिस प्रयास करेगी। कुछ भिखारियों के के ड्राइविंग लाइसेंस बना दिए गए है उन्हें भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया और जन सहयोग की दृष्टि से यह मेला बहुत याद किया जाएगा।
भविष्य की दृष्टि से अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले कुंभ का आयोजन अब नीलधारा की तरफ से आयोजित किया जाना समय की मांग बढ़ गई है। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं किया जाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के दौरान अच्छी तरह संपन्न कराने के दौरान 85 पुलिसकर्मी कोराना से संक्रमित हुए जिनमें से 49 अभी की आइसोलेट हैं ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को 7 दिन का पारितोषिक अवकाश देने की उनकी संस्तुति को पुलिस महानिदेशक ने स्वीकार कर लिया है । आईजी संजय गुंज्याल ने कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग के लिए स्थानीय जनता व्यापारियों संतो मीडिया कर्मियों सहित सभी का आभार जताया।