DevBhoomi Insider Desk • Fri, 10 Jun 2022 5:07 pm IST
गणाई गंगोली में महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ
गणाई गंगोली महाविद्यालय में कार्यशाल का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। शुक्रवार को कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सिद्धेश्वर सिंह ने किया। सहायक केन्द्र समन्वयक नमित कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला के दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए व एमए के छात्र-छात्राओं को प्रवेश, परीक्षा, ऑनलाइन असाइनमेंट, सत्रीय कार्य, बैकपेपर के बारे में बताया। साथ ही प्रॉजेक्टर के माध्मय से छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट हल करना भी सीखाया।यहां रविशंकर विश्वकर्मा, केंद्र समन्वयक डॉ. मुनेश कुमार पाठक, सलोनी, प्रेम लता, राधा, अमित, अजय सहित कई प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।