उत्तराखंड में बुधवार को उद्योगों के साथ ही आम लोगों को भी बड़ा बिजली संकट झेलने के लिए तैयार रहना होगा। देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, नैनीताल और मसूरी को छोड़कर अधिकतर स्थानों पर बिजली की कटौती होगी। उद्योगों में छह घंटे, ग्रामीण क्षेत्रों में चार घंटे और छोटे शहरों में दो से तीन घंटे तक की कटौती हो सकती है। उत्तराखंड में मंगलवार को भी बड़े स्तर पर बिजली कटौती हुई। उद्योगों को छह घंटे से अधिक का पावर कट झेलना पड़ा। देहरादून के औद्योगिक क्षेत्र अभी तक कटौती से अछूते थे, पर मंगलवार को उन्हें भी कटौती झेलनी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में साढ़े तीन घंटे तक की बिजली कटौती हुई। छोटे शहरों में भी लोगों को बिजली की आंखमिचौनी ने परेशान किया।