Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Sep 2021 8:30 pm IST

ब्रेकिंग

कृषि कानून के विरोध में 27 सितंबर को भारत बंद


कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. जिसके बाद देहरादून जिले में पुलिस फोर्स ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के लिए जिले में पुलिस फोर्स को बढ़ाया गया है. साथ ही सभी ऑफिसरों की ब्रीफिंग की गई है.पीएसी की 5 कंपनियां को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही रिजर्व फोर्स में पीएसी के एक प्लाटून को रखा गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने 27 सितंबर को किसानों द्वारा भारत बंद के संबंध में बैठक की. इस दौरान उन्होंने शांति और कानून व्यवस्था को लेकर सभी जनपदों के थाना प्रभारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देशित किया.