रुद्रप्रयाग: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ समिति की बैठक में न्याय, ब्लॉक व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी कुशलानंद गैरोला ने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं तीन वर्गों में होंगी। इसके तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।