चंपावत : पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशा,मानव तस्करी और नेपाल से संचालित कैसीनो के लिए अवैध धन की निकासी की रोकथाम के लिए लगातार बार्डर पर पुलिस द्वारा सघन चैकिग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में भारत से नेपाल जा रहे दिनेश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी बजरिया पूर्णमल, जिला बरेली से कुल 30,500 रुपए तथा राजेश राठोड पुत्र हरद्वारी लाल निवासी वार्ड 06, बिलसंडा बीसलपुर,जिला पीलीभीत के पास से कुल 28500 नकद बरामद किये गए हैं, थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि बरामद 59000 रुपए की धनराशि कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दी गयी है।ओर अभी तक बार्डर पर चैकिंग के दौरान 926500 की धनराशि जब्त की जा चुकी है,इस अभियान में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, कांस्टेबल राकेश मुरारी,परविंदर राणा, नौशाद अहमद,लक्की राजन,जीवन चंद्र पांडेय शामिल थे।