उत्तरकाशी: जिला पंचायत की ओर से निर्मित दुकानों का बढ़ा किराया नहीं देने पर जिला पंचायत ने दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस दिया है। यहां जिपं की 23 दुकानें अनुबंधित हैं, जिनका दुकानदारों ने वर्ष 2013 के बाद से अनुबंध नहीं कराया है।मुख्य बाजार में जिला पंचायत की 23 दुकानें हैं, जिन्हें जिला पंचायत की ओर से स्थानीय दुकानदारों को अनुबंध के तहत आवंटित किया गया है। लेकिन दुकानदारों ने वर्ष 2013 से अनुबंध नवीनीकरण नहीं किया है। जिस पर जिला पंचायत ने दुकानदारों को दुकानें खाली करने का नोटिस दिया है। जिला पंचायत उत्तरकाशी के कार्याधिकारी की ओर से जारी नोटिस में सभी दुकानदारों से 15 दिन के अंदर दुकानें खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।