देहरादून: उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच पारा कुलांचे भर रहा है। चटख धूप पहाड़ से लेकर मैदान तक झुलसा रही है। हालांकि, आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पारे में और इजाफा होने के आसार हैं। वहीं, आगामी बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा व ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की मार पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन मैदानों में मौसम शुष्क और पहाड़ों में आंशिक बादल रह सकते हैं।उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें व ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, 19 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 37, 18.5
ऊधमसिंह नगर, 38, 16.1
मुक्तेश्वर, 25.9, 10.6
नई टिहरी, 24.9, 12.2