रुद्रपुर/खटीमा/सितारगंज। चमोली जिले में करंट से 16 लोगों की मौत के लिए सरकारी तंत्र को जिम्मेवार ठहराते हुए बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने जिले भर में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पूतला फूंका।रुद्रपुर के डीडी चौक पर कांग्रेसियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा समेत कार्यकर्ताओं ने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहां पर ममता रानी, दीप्ति रानी, सुनील आर्या, मोहन खेड़ा, गोपाल भसीन, सपना गिल, ज्योति टम्टा, अर्जुन विश्वास आदि थे। इधर, खटीमा में कांग्रेसियों ने नगर के मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतला फूंककर सीएम का इस्तीफा मांगा। वहां पर ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद चंद, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह, देवेन्द्र कन्याल, जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर, दान सिंह राणा, नासिर खान, नरेन्द्र आर्य, पंकज टम्टा आदि थे। इधर, सितारगंज के मुख्य चौराहे पर नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सीएम का पुतला जलाया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। कांग्रेसियों ने युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की घटना की भी निंदा की। वहां पर नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह हैप्पी, शक्तिफार्म ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम आचार्य, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जानकी कोहली, मुख्त्यार अंसारी, विपिन खोलिया, वसीम मियां, रामनगीना प्रसाद आदि थे।