चमोली-सुमना में हुए हिमस्खलन के चौथे दिन भी बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के कैंप में सेना ने अपना रेस्क्यू कार्य जारी रखा। सोमवार को बर्फ में खोज के दौरान तीन मजदूरों के शव और मिले, जिन्हें सेेना के हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाया गया। अब हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है।