प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे आज 74 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर सरकार और राज्यों के दिग्गज नेताओं समेत विपक्षी दलों के नेता बधाई दे रहे हैं।
वहीँ इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार देश की जनता ने उन्हें देश की सेवा करने का मौका दिया है जिस तरीके से प्रधानमंत्री ने देश को और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया है पूरे विश्व में भारत की छवि सुधरी है। जिस तरीके से उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार को मोदी जी का आशीर्वाद मिला है। मुझे पूरा विश्वास है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृव में देश और तरक्की करेगा।