हरिद्वार : वस्तु एवं सेवा कर विभाग की स्पेशल टीम ने पौड़ी जिले के कोटद्वार और हरिद्वार जिले के मंगलौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों से करोड़ों रुपए का माल जब्त किया है. इस दौरान टीम ने 1 करोड़ रुपए की कर चोरी को भी पकड़ा है. टीम ने मंगलौर में इस काम को अंजाम देने वाली एक ऐसी फर्म के यहां भी दबिश दी है, जो सिर्फ कागजों पर संचालित हो रही थी. जबकि कार्यालय के नाम पर सिर्फ एक कुर्सी मिली है. जीएसटी की टीम अब इस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है.मंगलौर स्थित मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स के यहां कागजों पर करोड़ों रुपए का काम होता है, लेकिन जीएसटी की टीम जब उसके रजिस्टर्ड कार्यालय पर पहुंची तो वहां पर टीम को एक मेज और कुर्सी के सिवा कुछ नहीं मिला. एक मकान की ऊपरी मंजिल पर स्थित इस दफ्तर में कोई कर्मचारी तक मौजूद नहीं था. कोई भी इस कार्यालय का हाल देख साफ बता सकता था कि यह कार्यालय सिर्फ कागजों पर चल रहा है.