Read in App


• Wed, 10 Apr 2024 2:53 pm IST


कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, राजस्व में हुई 20 फीसदी की वृद्धि


विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी एवं ढिकाला जोन के प्रवेश द्वार में बने इंटरप्रिटेशन सेंटर (परिचय केंद्र) से पार्क प्रशासन को एक बार फिर से अच्छे राजस्व की प्राप्ति हुई है. इस इंटरप्रिटेशन सेंटर में हर वर्ष देशी पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी इसका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं.इस इंटरप्रिटेशन सेंटर में कॉर्बेट की जैव विविधता और जंगल के माहौल को बारीकी से दर्शाने के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं. साथ ही इंटरप्रिटेशन सेंटर में बच्चों को जानकारी देने के लिए भी काफी कुछ है. इसमें वयस्क की ₹100 व 12 साल से बड़े बच्चों का 50 रुपये व 12 वर्ष से छोटे बच्चों की निशुल्क एंट्री है. इंटरप्रिटेशन सेंटर में कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ, तेंदुआ, हाथी, भालू और हिरण सहित कॉर्बेट के अन्य वन्यजीव, जंगल और नदियों को शिल्पकला के माध्यम से दर्शाया है.