हरिद्वार: रानीपुर पुलिस, एसओजी और एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो शराब तस्करी के साथ अब स्मैक तस्करी के धंधे से भी सक्रिय हो गया था. पुलिस ने तस्कर राजा के साथ कुल 4 लोगों को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. राजा वह शराब तस्कर है जो अबतक नकली शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर बेचने के लिए जाना जाता था. अब इसने शराब के धंधे के साथ स्मैक का काला कारोबार भी शुरू कर दिया था.बता दें, एसओजी हरिद्वार को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोतवाली रानीपुर के सलेमपुर इलाके में रहने वाला शराब का बड़ा तस्कर राजा अब स्मैक की तस्करी में संलिप्त हो गया है. यह गिरोह बनाकर विभिन्न इलाकों में नशे की सप्लाई कर रहा है. मुखबिर से मिल रही सूचना के बाद एसओजी जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, हरिद्वार प्रभारी रंजीत तोमर ने कोतवाली रानीपुर इंचार्ज अमर चंद शर्मा, गैस प्लांट चौकी इंचार्ज अशोक शीर्षवाल और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के साथ इन शातिर नशे के सौदागर को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया.