Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 3 Apr 2022 11:30 am IST


नेपाल के PM देउबा की भारत यात्रा से क्‍यों बेचैन हुआ चीन?


भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। इस यात्रा के दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की। नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के कूटनीतिक क्षेत्र में कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान कई अहम समझौते हुए। इन समझौतों से दोनों देशों के बीच कड़वाहट पर भी विराम लग सकता है। खास बात यह है कि इस यात्रा पर चीन की पैनी नजर है। गौरतलब है कि नेपाली प्रधानमंत्री की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब चीन काडमांडू पर डोरे डालने में लगा है। हाल ही में भारत और नेपाल के संबंधों में कई बार असहजता की स्थिति उत्‍पन्‍न हुई। इसके लिए पूरी तरह से चीन जिम्‍मेदार था। भारत इन सभी कोशिशों को नेपाल की चीन से बढ़ती नजदीकी के रूप में देख रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने रिश्ते पर चीनी चाल भारी पड़ रही है? देउबा की इस यात्रा के क्‍या मायने हैं? कैसे रहे हैं भारत-नेपाल के रिश्‍ते? नेपाल में कैसे बढ़ा है चीन का दबदबा?