अल्मोड़ा के बिजली कार्मिकों की लंबित मांगों के लिए प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए प्रशासन ने विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्मिकों के हड़ताल पर जाने पर उपनल, संविदा और ठेकेदारों के अधीन कार्मिकों को बिजली आपूर्ति सुचारु करने में लगाया जाएगा। सब स्टेशनों में शिफ्ट बदलने के बाद अपराह्न ढाई से बजे उपनल कर्मी तैनात कर दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर 106 पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है