Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 12:12 pm IST

खेल

इंग्लैंड की टीम,कई शर्तों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक मीटिंग के बाद कहा है कि इंग्लैंड की टीम कि आगामी एशेज सीरीज खेलने पहुंचेगी, लेकिन अभी कई शर्तों पर चर्चा होना बाकी है। इंग्लैंड के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलने से पहले इन शर्तों पर मंजूरी लेना चाहेंगे। इससे पहले कप्तान जो रूट और विकेटकीपर जोश बटलर सहित कई खिलाड़ियों ने इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने से मना कर दिया था। इन खिलाड़ियों का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के नियम बहुत सख्त हैं। ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को परेशानी होगी। बटलर और रूट के परिवार में छोटे बच्चे हैं। इसी वजह से इन दो खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा आपत्ति जताई थी। इससे पहले सोमवार की सुबह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के साथ भी बातचीत की जा रही है और अभी तक सकारात्मक नतीजे मिले हैं। बोर्ड ने कहा था "खिलाड़ियो और स्टाफ से एशेज सीरीज को लेकर बातचीत हुई है। इस सीरीज के लिए जो भी व्यवस्था की जाएगी, उसके बारे में हमने अपने खिलाड़ियों को बताया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के साथ भी लगातार बातचीत हो रही है। सभी का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारा ध्यान इस बात पर है कि खिलाड़ियों और स्टाफ को ऐसे हालात मिलें, जिसमें वो बेहतर प्रदर्शन कर सकें और यह सीरीज आगे बढ़ सके।2 दिसंबर से होनी है सीरीज