Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 6:00 pm IST


कांग्रेस में रार


अपनी ही पार्टी की आलोचना करने के कुछ दिनों बाद गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने सत्तारूढ़ भाजपा की प्रशंसा की है। हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा के पास बेहतर राजनीतिक निर्णय लेने की क्षमता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। इस दौरान उन्होंने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर भी विराम लगाया। उन्होंने इन अटकलों पर कहा कि यह निराधार अटकलें हैं। अगर उन्हें ऐसा निर्णय लेने की आवश्यकता होगी तो वे लोगों के सामने खुले दिल से ले लेंगे। दरअसल, इन विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने की कांग्रेस की योजना से हार्दिक पटेल नाराज हैं। उनको लगता है कि यदि नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं तो समुदाय के नेता के रूप में उनका दबदबा खत्म हो जाएगा। इसको लेकर उन्होंने एक हफ्ते पहले कांग्रेस की कार्यशैली की आलोचना भी की थी। इसके बाद शुक्रवार को हार्दिक ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को अपनी राय बता दी है। उन्हें उम्मीद है कि पार्टी राज्य के लोगों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगी।