श्रीलंका का आर्थिक संकट इस समय सुर्खियों में है. देश में ईंधन और दवाइयों की किल्लत हो गई है. अन्य जरूरी सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं. आर्थिक संकट की वजह से देश की राजनीति में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. इसी बीच देश के नए वित्त मंत्री ने बताया है कि देश में हालात में सुधार के लिए किन चीजों की दरकार है.रिपोर्ट के अनुसार, देश के नए वित्त मंत्री अली सबरी ने कहा है कि ईंधन और दवाइयों की सप्लाई को सुचारू करने और अभूतपूर्व आर्थिक संकट को मैनेज करने के लिए श्रीलंका को अगले छह महीनों में करीब 3 बिलियन डॉलर की जरूरत होगी.