DevBhoomi Insider Desk • Sat, 26 Mar 2022 1:15 pm IST
फिल्म की शूटिंग के लिए नरेंद्रनगर पहुंचे अमिताभ बच्चन
देवभूमि की हसीन वादियों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित रहे हैं। यही कारण है कि एक बार फिर से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल पहुंचे हैं। इस दौरान बिग बी विहंगम पहाड़ियों और प्रकृति की खूबसूरती पर फिदा दिखे। अभिनेता बच्चन शनिवार (आज) से छह अप्रैल तक ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर शूटिंग करेंगे।देवभूमि उत्तराखंड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही कारण है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। दरअसल, सिनेमा जगत में काम करने वाले हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं, जहां वे प्रकृति से जुड़ सकें और शांत-सुरम्य वादियों के अनुभवों को पर्दे पर उतार सकें। ऐसे में शुक्रवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए नरेंद्रनगर पहुंचे। इसकी भनक लगते ही प्रशंसक अमिताभ से मिलने के लिए होटल के आसपास पहुंचे, लेकिन उन्हें निराश लौटना पड़ा। दिन में अधिकांश समय बिग बी होटल के कमरे में ही रहे। अमिताभ बच्चन वर्ष 2016 में भी नरेंद्रनगर आनंदा होटल पहुंचे थे।