उत्तराखंड में जोरो शोरो से चल रही महाकुंभ की तैयारी अपने उछाल पर है। वहीं अब राज्य सरकार ने इस तैयारी को और भी सफल बनाने के हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की वेबसाइट जारी कर दी है । इसी के चलते मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ‘SOP’ एसओपी जारी कर दी है। वहीं मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को इस वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण अनिवार्य तौर पर कराना होगा। पंजीकरण के बाद उन्हें जो ई-पास या ई-परमिट मिलेगा, उसी से लोग हरिद्वार की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे।
इन वेबसाइटों पर कराएं कुंभ मेले के लिए पंजीकरण
https://www.haridwarkumbhmela2021.com
https://haridwarkumbhpolice2021.com
वहीं आपको इन वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के दौरान संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इसके बाद ई-पास या ई-परमिट जारी हो जाएगा। एसओपी के मुताबिक, महाकुंभ में प्रवेश के लिए 72 घंटे के भीतर की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट, ई-पास या ई-परमिट और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा।