हरिद्वार
चार दिन पूर्व ज्वालापुर की पुरानी घास मंडी के पास गई सड़क को अभी तक ठीक नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों और आसपास के व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बार-बार आग्रह करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान व्यापारियों ने शनिवार को शिव मार्किट, घास मंडी ज्वालापुर मे नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान के विरुद्ध प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि बुधवार को मुख्य बाजार शिव मार्किट, घास मंडी की सडक नीचे धंस गयी थी,जिसको निकालने के लिए जब जेसीबी को बुलाया गया तो सड़क कमजोर होने के कारण वह भी धंस गई थी। जिस कारण पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
उन्होंने कहा कि बार-बार सभी विभागों के अधिकारियों को शिकायत की जा रही है और समस्या का समाधान करने के लिए आग्रह किया जा रहा है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । व्यापार मंडल के महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि यह मार्ग कुंभ मेले मे पेशवाई का मार्ग है, परन्तु तब भी काम नहीं हो रहा है, आए दिन मार्ग टूटने के कारण दुर्घटनाये हो रही है। कुम्भ के कार्यों मे भी कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है । समस्या का समाधान न होने पर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी ।
प्रदर्शन करने वालों मे तेज प्रकाश लाम्बा,सचिन अरोड़ा, सुशील विरमानी, संजीव बब्बर, मनोज मंगल, गौरव गोयल, अनिरुद्र मिश्रा,सागर गोयल, प्रमोद तनेजा, नंदकिशोर खुराना, संजय वर्मा, सन्नी अरोड़ा आदि व्यापारी शामिल रहे ।