Read in App


• Mon, 17 May 2021 8:07 pm IST


मिशन हौसला... इधर मोबाइल की घंटी बजी उधर दवाई लेकर सिपाही हाजिर


हरिद्वार। मिशन हौसला के तहत सीनियर सिटीजन हाजी मुख्तार पुत्र हाफिज गयास मोहम्मद उम्र 80 वर्ष मोहल्ला कसाबान ज्वालापुर द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके बताया कि वह बहुत बुजुर्ग हैं तथा उनकी दवाई खत्म हो गई है व दवा लाने में असमर्थ हैं। इस सूचना पर पुलिस चौकी रेल कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा कॉन्स्टेबल अमित गौड एवं कॉन्स्टेबल गजेंद्र द्वारा स्वयं बीएचईएल सेक्टर 6 जाकर दवा लाकर उन्हे दी गई।
सीनियर सिटीजन हाजी मुख्तार ने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस विषम परिस्थितियों में सीनियर सिटीजन की मदद करने तुरंत पहुंच गयी। पुलिस की अच्छी कार्यशैली प्रशसंनीय है।
कांस्टेबल अमित गोड एवं गजेंद्र द्वारा  स्वयं दवा लाकर दी। उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों दुआ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने भी पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक हाजी मुख्तार की मदद करने पर संगठन की ओर से पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।