बहुद्देश्यीय भवन में टिहरी बांध परियोजना के प्रभावित पात्र 61 ग्रामीणों को लॉटरी के माध्यम से कृषि एवं आवासीय भूखण्डों का आवंटन पुनर्वास निदेशक डीएम इवा श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। पुनर्वास निदेशक के प्रयासों से 28 अगस्त 2015 के बाद अब टिहरी बांध विस्थापितों को उनकी उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से वीडियोग्राफी के साथ लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए गये। लॉटरी की प्रथम पाली में 29 पात्र काश्तकारों में से 24 को कृषि एवं आवास और 5 को केवल कृषि भूखंड आवंटित किये गये। जबकि दूसरी पाली में 32 आवासीय भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित किये गये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पुनर्वास प्रेम सिंह पंवार, अपर महाप्रबंधक टीएचडीसी विजय सहगल आदि मौजूद रहे।