Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 2:53 pm IST


टिहरी बांध विस्थापित ग्रामीणों को लाटरी सेआवंटित किए भूखंड


बहुद्देश्यीय भवन में टिहरी बांध परियोजना के प्रभावित पात्र 61 ग्रामीणों को लॉटरी के माध्यम से कृषि एवं आवासीय भूखण्डों का आवंटन पुनर्वास निदेशक डीएम इवा श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। पुनर्वास निदेशक के प्रयासों से 28 अगस्त 2015 के बाद अब टिहरी बांध विस्थापितों को उनकी उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से वीडियोग्राफी के साथ लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए गये। लॉटरी की प्रथम पाली में 29 पात्र काश्तकारों में से 24 को कृषि एवं आवास और 5 को केवल कृषि भूखंड आवंटित किये गये। जबकि दूसरी पाली में 32 आवासीय भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित किये गये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पुनर्वास प्रेम सिंह पंवार, अपर महाप्रबंधक टीएचडीसी विजय सहगल आदि मौजूद रहे।