Read in App


• Wed, 14 Apr 2021 5:41 pm IST


गैंड़ाखाली में घुसा हाथी, मंदिर का गेट, चाहरदीवारी तोड़ी


चंपावत-पूर्णागिरि मार्ग के गैंड़ाखाली गांव में मंगलवार की सुबह एक हाथी के घुसने से ग्रामीणों में दहशत और अफरा-तफरी मची रही। हाथी ने गांव के कालसन मंदिर का गेट और चहार दिवारी को क्षतिग्रस्त किया है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर कुछ देर बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। गैंड़ाखाली में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे एक हाथी गांव के कालसन मंदिर के पास आ पहुंचा। हाथी को गांव में देख लोगों में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। समाजसेवी देवेंद्र सिंह सामंत ने बताया कि हाथी ने मंदिर की चहारदिवारी और गेट को क्षतिग्रस्त किया है। काफी देर तक हाथी मंदिर के आसपास ही मंडराते रहा। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद हाथी के जंगल का रूख करने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें कि वन विभाग द्वारा गांव और जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग लगाने के बाद गैंड़ाखाली में हाथी के घुसने की यह पहली घटना है।