Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 12:55 pm IST

ब्रेकिंग

आज से बच्चों के लिए खुला चिल्ड्रेन पार्क


देहरादून में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बंद गांधी पार्क चिल्ड्रेन पार्क आज से बच्चों के लिए फिर खुल गया है। बच्चे अब टाय ट्रेन और झूलों का लुत्फ ले सकेंगे। कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर बच्चों को तोहफा देते हुए नगर निगम ने यह फैसला लिया है। मेयर सुनिल उनियाल गामा ने बताया कि बच्चे दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक यहां लुत्फ ले सकेंगे। पार्क में प्रवेश के लिए कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा। वहीं अभी ओपन जिम खोलने की मंजूरी नहीं दी गई है। गांधी पार्क में केवल पैदल सैर करने या जागिंग की ही अनुमति दी गई है। पार्क रोज सुबह चार घंटे यानी पांच बजे से सुबह नौ बजे तक जबकि शाम को पांच बजे से रात आठ बजे तक तीन घंटे खोला जा रहा। बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क छह घंटे खुला रहेगा।