टनकपुर (चंपावत)। सोमवार से रुक रुककर हो रही बारिश ने मां पूर्णागिरि मार्ग में आफत बरसाई है। हनुमान चट्टी के पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया, जिससे निजी वाहनों से पूर्णागिरि दर्शन के लिए गए आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के परिवार पूर्णागिरि में फंस गए हैं। लोनिवि के जेसीबी ऑपरेटर के अवकाश में होने से मार्ग खोलने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। धाम के युवा पुजारियों ने किसी मलबा हटाकर दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता खोला। हालांकि कीचड़ के कारण दोपहिया वाहन निकालना जोखिम भरा है।