एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की फिटनेस और खूबसूरती को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में उन्हें बांद्रा में स्पॉट किया गया और ऐसा लग रहा है कि वह किसी मीटिंग के लिए जा रही थीं। इसी बीच एक ऑटो रिक्शा चालक उनके साथ सेल्फी लेने आया, लेकिन एक्ट्रेस जल्दी में थीं और बिना सेल्फी लिए अंदर चली गईं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
हालांकि, मलाइका अरोड़ा की ये बात उनके फैंस को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या मलाइका मल्ला राष्ट्रपति हैं, जो इंतजार नहीं कर सकतीं। दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी बुरी है यार ये। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- ये एटीट्यूड सही नहीं है।