Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 12:40 pm IST


गंगोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन, आवाजाही ठप


गंगोत्री हाईवे डबरानी में भारी भूस्खलन हुआ है. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग से आवाजाही ठप हो गई है. यहां गुरुवार (आज) सुबह अचानक चट्टान भरभरा कर हाईवे पर आ गिरी. चट्टान के हाईवे पर गिरने से हाईवे पर भी दरारें उभर आई हैं. सूचना पाकर बीआरओ की टीम मशीनरी के साथ हाईवे को खोलने के काम में जुट गई है.गंगोत्री हाईवे पर ढह गई चट्टान: गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गंगोत्री हाईवे पर डबरानी में अचानक चट्टान का ‌एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा. गनीमत रही कि इसकी जद में कोई व्यक्ति या वाहन नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं चट्टान टूटने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. सूचना पाकर बीआरओ ने अपनी तीन मशीन सहित करीब 10 मजदूरों की टीम को मौके भेजा है.