अल्मोड़ा। भतरौंजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने चौड़ी घट्टी तिराहे के पास कार (डीएल5सीडी1608) की तलाशी ली। वाहन में देसी शराब की 15 पेटियां बरामद हुईं। इस पर पुलिस ने नैनीताल के ग्राम तड़ी बेतालघाट निवासी मुकेश कुमार और ग्राम घोड़िया बेतालघाट निवासी किशन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।