रुद्रप्रयाग : लोनिवि, संस्कृति, पर्यटन और पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारघाटी के समग्र विकास के लिए यहां के मठ-मंदिरों को यात्रा से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयारी की जा रही है। कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।काबीना मंत्री बाबा केदार छात्रावास के प्रथम वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहने वाले सभी छात्र प्रतिभावान हैं और उनके अंदर समाज में कुछ करने की ललक है। उन्होंने छात्रों की शिक्षण व्यवस्था के लिए 2 लाख 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। विशिष्ठि अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने चौमासी-केदारनाथ मोटर मार्ग के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने छात्रावास के सुधारीकरण के लिए विधायक निधि से 10 लाख देने की घोषणा भी की। समारोह में मुख्य वक्ता पवन कुमार ने कहा कि आपदा में प्रभावित परिवारों के बच्चों के लिए बाबा केदार छात्रावास की स्थापना की गई। कहा कि छात्रावास में रहने वाले छात्र अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन कर रहे हैं। छात्रावास में फर्नीचर के लिए व्यवसायी कुशाल नेगी ने सहयोग करने की बात कही।