देहरादून। दून में कोरोना के केस बढ़ने के बाद नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने नगर निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा है। अधिकारी ने निगम आने वाले समस्त लोगों को भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में कोरोना के केस मिले हैं। वहां सैनेटाइजेशन करवाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।