DevBhoomi Insider Desk • Tue, 10 Jan 2023 9:00 pm IST
धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, डकारे थे 55 लाख रुपए
अल्मोड़ा के सोमेश्वर पुलिस ने 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में फरार इनामी आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी उन आरोपियों में शामिल था, जिन्होंने कैमुना कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम से खोली गई शाखाओं में धन को दोगुना और तिगुना करने का लालच देकर जनता के लाखों रुपए डकार लिए थे. मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से आगे की कार्रवाई जारी है.सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि सोमेश्वर समेत अन्य जगहों पर कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Kamuna Credit Cooperative Society Limited) की शाखा खोली गई थी. जिसमें 472 लोगों से सोसाइटी की विभिन्न स्कीमों के तहत करीब 90 लाख रुपए जमा करवाए थे. जिसमें से सोसाइटी की ओर से करीब 34 लाख रुपए का भुगतान जमाकर्ताओं को कर दिया गया था. जबकि, 118 ग्राहकों का करीब 55 लाख 66 हजार 824 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए.