DevBhoomi Insider Desk • Thu, 6 Jan 2022 8:00 pm IST
तिहाड़ जेल में 5 कैदियों ने पहले खुद को किया घायल फिर आत्महत्या की कोशिश
दिल्ली की तिहाड़ जेल से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जेल संख्या 3 में बंद 5 कैदियों ने पहले तो खुद को धारदार हथियार से घायल कर लिया और फिर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया. समय रहते जेल कर्मचारियों ने उन्हें बचा लिया. इनमें से चार को जेल के अस्पताल जबकि एक कैदी को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल तिहाड़ प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. जानकारी के अनुसार घटना बीते 3 जनवरी को तिहाड़ जेल में घटी है. जेल नंबर तीन में बंद 5 कैदियों ने यहां पर एक साथ खुदकुशी की कोशिश की. उन्होंने सबसे पहले किसी धारदार हथियार से खुद को घायल किया और उसके बाद अपने वार्ड के अंदर फांसी से लटक कर खुदकुशी करने की कोशिश की.