Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Sep 2022 1:31 pm IST


तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगी यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाम 5 बजे तीन दिवसीय दौरे पर मसूरी पहुंचेंगी. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल देहरादून से सड़क मार्ग से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी पहुंचेंगी. 17 सितंबर को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आनंदीबेन पटेल शिरकत करेंगी.इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पद्मभूषण से सम्मानित लोगों से भी मुलाकात करेंगी. इसके बाद 18 सितंबर को मसूरी के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मसूरी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही मसूरी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है.