प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में सावन के महीने शिव की पूजा अर्चना और अनुष्ठान का विशेष महत्व माना जाता है। हर साल यहां सावन महीने में श्रावणी का मेला लगता है। लेकिन इस बार भी कोरोना महामारी के चलते मेला आयोजित नहीं हो पाएगा। हालांकि मंदिर में दर्शन कराने का फैसला लिया गया है। मंदिर में रोजाना कोविड के नियमों का पालन कारते हुए 100 श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे।