Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 4:41 pm IST


होटल ढाबों में शराब पिलाने वाले चार गिरफ्तार


बागेश्वर : होटलों में ग्राहकों को शराब पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। कोतवाली पुलिस ने होटलों में ग्राहकों को शराब पिलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही कोतवाल कैलाश नेगी ने पुलिस टीम के साथ नगर में विभिन्न होटल ढाबों की चेकिंग की। इस दौरान होटल में शराब पिलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल नेगी ने बताया कि नगर में किसी भी व्यक्ति द्वारा अराजकता,और मनमानी करते हुए कानून का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।