सोमवार की सुबह कांग्रेस पार्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई। जी हां दरअसल हार्दिक पटेल ने आज यानी सोमवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया है. हार्दिक बीते कुछ वक्त से कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं.