देहरादून पुलिस का नेक काम : बुजुर्ग दंपती को घर पर पहुंचाई शुगर की दवा
देहरादून में मसूरी रोड स्थित एक बुजुर्ग दंपती के घर पर पुलिस ने शुगर की दवा पहुचाई। बुजुर्ग दंपती ने पुलिस देहरादून पुलिस का शुक्रिया जताया । पुलिस के इस नेक काम का वीडियो भी वायरल हो रहा रहा है. पुलिस के इस कार्य की जितनी तारीफ की जाए उतनी काम है.