कांग्रेस नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के लिए ईडी की ओर से मंगलवार को अच्छी खबर आई. हरक को दो अप्रैल को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन ईडी ने फिलहाल अगले आदेश तक डेट स्थगित कर दी है. एक तरफ जहां हरक सिंह को राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर इस राहत को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. चर्चा ये है कि हरक सिंह कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.