बेवसीरीज 'आश्रम 3' में फर्श पर पोछा लगाने वाली सीधी साधी कविता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनुरीता झा रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं। उनका लेटेस्ट वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुरीता ने पीले रंग की बिकिनी के साथ उसी रंग की स्कर्ट और साथ में दुपट्टा कैर किया है और अपनी अदाएं बिखेर रही हैं। एक्ट्रेस की कातिलाना अदाओं को देखकर फैंस का मन डोल रहा है। इस वीडियो में अनुरीता कभी दीवार से सटकर खड़ी हैं तो कभी कैमरे के सामने इठलाते हुए अपनी परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं। अनुरीता के इस बोल्ड वीडियो को देखकर अब यूजर्स ये कहने को मजबूर हो गए हैं कि 'बाबा निराला से बचकर रहना।' एक्ट्रेस ने इस वीडियो को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'क्रिसमस वाइब्ल इन येलो...मुझे ये बॉलीवुड गाना हमेशा से पसंद है।'